...

हाई कोर्ट के स्थगन के बाद भी मानसिंह कब्जा करते हुए कर रहा था निर्माण------

तहसीलदार न्यायालय ने लगाई रोक----- लोकतांत्रिक देश में किसी भी न्यायालय का आदेश सर्वोपरि होता है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने आप को न्यायालय से बड़ा समझने लगते हैं जो न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर मनमर्जी चलते हैं ऐसा ही कुछ बरघाट थाना क्षेत्र में रहने वाले मान सिंह पिता दत्तू गड़ेवाल वाल के द्वारा किया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नगर बरघाट के पटवारी हल्का नम्बर  50 रा ०नि०म व तहसील बरघाट में खसरा नं 311रकबा 0:02 हेक्टेयर भूमि वशीउर्रहरहमान पिता  रहमान खान निवासी वार्ड क्रमांक 3 बरघाट के अधिपत्य की भूमि है। इस भूमि को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में द्वितीय अपील क/1444/2015 में दिनांक 10/03/2021 को पारित  आदेश में  उक्त विवादित भूमि के संबंध में उभयपक्षों को यथास्थिति बनाए जाने का उल्लेख था। बताया जाता है की उच्च न्यायालय के यथा स्थिति आदेश के बावजूद मानसिंह पिता दत्तू जाति गढ़ेवाल निवासी सब्जी मंडी बाजार  बरघाट तहसील बरघाट द्वारा मनमर्जी चलाते हुए  आदेश का उल्लंघन उक्त मकान में जबरन अवैध कब्जा करते हुए अतिक्रमण किया और दबंगई दिखाते हुए उक्त उक्त भूमिका को तोड़ते हुए खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया जाने लगा तब आवेदक वशीउर्रह ने न्यायालय तहसीलदार के यहां अपील करते हुए ध्यान आकर्षित कराया कि माननीय उच्च न्यायालय ने उक्त भूमि में यथा स्थिति के आदेश दिए हैं। बताया जाता है की इस मामले में 

हल्का पटवारी को जांच के लिए भेजा जिन्होंने  अपने जांच प्रतिवेदन में बताया  कि ग्राम बरघाट के अभिलेख में रहमान खीं पिता जब्बार खॉ जाति मुसलमान के नाम भूमि स्वाभी एक पर खसरा  नं0 311 रकबा 0.02 हे० दर्ज है। स्थल जाच में पाया गया, कि खसरा नं0 311 एवं 295/1 में संयुक्त  रुप से मकान बना है। मकान की लम्बाई 48 फीट है, जिसकी लंबाई पीछे से 17 फीट पर छत का नाम 2 कमरे में खुला पाया गया। शेष यथावत है। बताया जाता है की इस प्रकरण में सुनवाई करते हुए बरघाट तहसीलदार ने प्रकरण में प्रस्तुत दस्तावेजों एवं हल्का पटवारी के प्रतिवेदन के आधार माननीय उच् चायालय के द्वितीय अपील कमांक/1444/2015 में दिनांक 10/03/2021 पारित यथास्थिति आदेशानुसार उभयक्ष यथास्थिति बनाये रखने आदेश पारित किया और आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।